31 दिसम्बर को फिर होगा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, नए साल का स्वागत बारिश से…

राजस्थान में एक बार फिर से नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने की संभावना है. नए साल पर राजस्थान के कुछ सम्भ्वाग में नये साल पर बारिश होने की संभवाना है. बारिश कही हल्की तो कही मुसलाधार होगी. प्रदेश का मौसम लगातर करवट बादल रहा है. प्रदेश में सुभह ज्यादा कोहरा होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना कारन पड रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 21 दिसम्बर को नया विक्षोभ सक्रीय होगा. जिसके कारण राजस्थान में नए साल का स्वागत ज्यादा ठंड और बारिश करने की संभवाना है. 31 दिसम्बर को जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर संभाग के 23 जिलों में बारिश होने की संभवाना है.

राजस्थान में नए साल के पहले महीने में तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी. जिसके कारण सर्दी बढ़ सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यदि बारिश हुए तो प्रदेश में सर्दी लोगो का पसीना छुडवा सकती है. जिसके साथ कोहरा छाया रहेगा. बीते दिनों में माउन्ट आबू का तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें

सोलर पैनल के आवेदन हुए शुरू, इन 21 राज्यों में आवेदन कर सकते है फ्री

बीती रात करीब 2 डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान

मौसम में बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से सीकर में ठंड का असर लगातार कम हो रहा है. चक्रवाती हवाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। दोपहर में हवा में नमी बढ़ने से ठंड बढ़ने लगी। सीकर में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया.

शहरों का न्यूनतम तापमान

जयपुर –
 10.4 डिग्री
वनस्थली – 8.6 डिग्री
अलवर – 6 डिग्री
पिलानी – 7.5 डिग्री
सीकर – 9.2 डिग्री
कोटा – 9.4 डिग्री
चूरू – 7.7 डिग्री
गंगानगर – 9.2 डिग्री
धौलपुर – 8.1 डिग्री
अंता बारां – 8.8 डिग्री
संगरिया – 9.7 डिग्री
जालोर – 8.8 डिग्री
सिरोही – 8.9 डिग्री
फतेहपुर – 7.2 डिग्री
करौली – 7.2 डिग्री

Some Error