Rajasthan Weather News: राजस्थान के लगभग स्थानों पर आज आसमान साफ रहा, रात को ठंडा तापमान और दिन में गर्मी के मौसम से लोगो में मौसमी बीमारिया भी दस्तक दे रही है. इन्ही खबरों के बिच मौसम विभाग ने मानसून लौटने की खबर प्रदान की है.
राजस्थान के अधिकाश क्षेत्रो में मानसून विदाई ले चूका है, वहीँ पूर्वी जिलो में अभी भी छिटपुट इलाको में बूंदाबांदी की सूचना है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार मानसून अभी पूरी तरह से नही लोटा है, कुछ जिलो में अभी भी मानसूनी बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
IMD ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट
भारतीय मौसम सुचना केंद्र के अनुसार अभी मानसून पूरी तरह लौटा नहीं है, राजस्थान के पूर्वी जिलो में अगले 2 दिन तक मानसूनी बरसात की गतिविधिया देखने को मिल सकती है. मानसूनी गतिविधियों से तेज बारिश को लेकर कोई अलर्ट अभी नही दियुआ गया है. हालाँकि उदयपुर सम्भाग के जिलो में बूंदाबादी से छिटपुट बारिश की गतिविधिया देखने को मिल सकती है.
👉kcc धारक किसानों को 1,60,000 रुपए तक का लोन लेने के लिए नहीं देना पड़ेगा कोई भी दस्तावेज…
अगले 24 घंटे शुष्क रहेगा मौसम
ताजा मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के अधिकांस जिलो में मौसम शुष्क रहेगा, मौसमी हवाओं के बदले सिस्टम के कारण राजस्थान के 21 जिलो में मानसूनी बरसात होना मुश्ल्किल है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम में तापमान वर्दी होने का अनुमान है.
रात के तापमान में गिरावट
सर्दी के आगमन की दस्तक के चलते अभी रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. राजस्थान के पश्चिमी, और उतरी जिलो में मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां बन रही है. बदलते मौसम में लोगो को अलर्ट रहना भी आवश्यक है, क्योंकि बदलते वातावरण से सर्दी-जुकाम, बुखार के मामले तेजी बढ़ रहे।
राजस्थान में अगले 5 दिन बारिश
मौसम सुचना केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में अगले 5 दिन तक 25 जिलो में बारिश की गतिविधिया न के बराबर होगी. राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र को छोडकर अन्य जगह मानसून निष्क्रिय हो गया है, हालाँकि तेज पूर्वी हवाए चलने से मानसून की गतिविधिया देखि जा सकती है.
यह भी पढ़े-