किसानो की आर्थिक सहायता के उद्देश्य से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए नया अपडेट जारी हुआ है. योजना के तहत भारत के हर पात्र किसान को सरकार द्वारा तिन किस्तों में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
वर्ष 2023 में सरकार द्वारा 2 किस्तों का भुगतान किया जा चूका है, इन २ किस्तों के साथ ही योजना की शुरुवात से लेकर आज तक कुल 14 किस्तों का भुगतान किया जा चूका है, इस साल की तीसरी और अंतिम क़िस्त 15 वि क़िस्त के रूप में किसानो को ह्न्स्तरित की जाएगी.
15वीं किस्त कब होगी जारी
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को 14वि क़िस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गयी थी, इस दिन देश के प्रधानमन्त्री राजस्थान राज्य के सीकर जिले में अपनी सभा के दोरान जारी किया था. 15 वि क़िस्त के लिए किसान दीपावली के त्यौहार पर बेसर्बी से इन्तजार कर रहे है.
कुछ ही देर में राजस्थान के इन 4 जिलों ,में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया यलो YELLOW ALERT जारी
मिडिया रिपोर्ट और अन्य जानकारी के अनुसार 15 वि क़िस्त को इसी माह जारी किया जायेगा, 15 वि क़िस्त को लेकर दीपावली के त्यौहार से पहले भी जारी करने का दावा किया जा रहा है.
ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
जिन किसानो की अपने खाते में ई-केवाईसी का सत्यापन नहीं है, वे किसान जल्द अपने खाते में ई-केवाईसी का सत्यापन करवा ले, क्योंकि बिना ई-केवाईसी आपकी 15 वि क़िस्त अटक सकती है.
सेबी ने Baap of Chart को सिक्योरिटी मार्केट से किया बैन, 17 करोड़ लौटाने के दिए निर्देश