मौसम ने आज अपना मिजाज बदल दिया है, प्रदेश के इन 5 जिलों मे अगले कुछ घंटो में मुसलाधार बारिश होने की पूर्ण संभवाना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो में एन पांच जिलों के बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के कुछ क्षेत्र में मौसम अचानक बदल गया है. मौसम विभाग ने तेजं बारिश का अलर्ट जारी किया है. आने वाले तिन घंटो में प्रदेश के पांच जिलों में मौसम मेहरबान होगा. इसके साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग जयपुर में अगले तिन घंटो में चुरू, दौसा, हनुमानगढ़, झुझुनू और करौली जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है. लेकिन मानसून की तर्फ लाइन अभी भी पहाड़ी क्षेत्र पर मडरा रही है. और मानसून वेसे तो राजस्थान से चला गया है. खास यह है की अगस्त के कुल चार दिन बचे है. और राजस्थान में तापमान ने अपना कब्ज़ा करना शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक प्रदेश में मौसम बदल गया है.
किसानो के लिए खुसखबरी है की 1 सितम्बर से लेकर 7 सितमबर के बिच प्रदेश में मानसून वापस आने की समभ्वाना बनी हुई है. जिसके कारण प्रदेश के जिलों में कही मुसलाधार बारिश तो कही हल्की बारिश होगी.
राजस्थान में बदल गया मौसम
आज मौसम विभाग ने अचानक तिन अलर्ट जारी किये है. शाम के समय में चुरू, दौसा, हनुमानगढ़, झुझुनू और करौली में हल्की और माध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, इससे कुछ समय पहले झुझुनू, दौसा और करौली में बारिश की समभ्वाना जताई है, आज दोपहर के समय में दौसा और जयपुर में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभवाना जताई थी, इसे देखकर लगता है मानसून राजस्थान पर फिर से मेहरबान होने वाला है.
यह भी पढ़ें
राजस्थान में इस दिन आएगा मानसून, तीसरे फेज में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया नया अलर्ट जारी
दो दिनों जयपुर का मौसम
आज और कल कैसा रहेगा जयपुर का मौसम? जयपुर में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. सूरज बार-बार निकलता है. फिर छुप जाता है. सूरज और बादलों में नूराकुश्ती चल रही है. इसके बावजूद बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि छिटपुट बारिश होगी. अभी दोपहर के 1.15 बजे हैं लेकिन जयपुर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है. वैसे जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. कल 28 अगस्त को जयपुर का मौसम शुष्क रहेगा।
अब तक 18% से ज्यादा बारिश
अब तक 18 फीसदी अधिक बारिश बरसात
मानसून के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में अब तक सामान्य से 18 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मानसून सीजन में 1 जून से 26 अगस्त तक औसत वर्षा 353.7 मिमी होती है. है। ऐसा होता है लेकिन अब तक 415.7MM बारिश हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
KCC किसानों के लिए PNB बैंक का बड़ा अपडेट, सरकारी लोन के साथ मिलेगी यह सुविधा…
अगले चार दिन मानसून अनुमान
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) August 27, 2023