किसानो की सहायता के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये है. किसानो की नगदी फसल को अब लम्बे समय तक ताजा रखने के लिए सरकार ने अपने कदम आगे किये है. इसके फसल को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना में किसानो के 6 लाख से अधिक सब्सिडी देने का येलान किया है. किसानो का रुझान अब बागवानी की तरफ हो गया है. किसान खानदानी खेती करना छोड़ रहे है. देश में बिहार के किसान लीची. मखाना, मशरूम, लॉन्ग भिण्डी में पहला राज्य बन गया है. लेकिन याक के किसान अन्य राज्यों के मुकाबले काम आय उत्बदन कर रहे है. जिसका मुख्य कारण है की बाजार में अपनी फसल का काम दाम मिलता है. प्रमुख कारण है की किसान अपनी नगदी फसल ज्यादा समय तक स्टोर नहीं कर सकते फसल ख़राब होने लगाती है. सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ‘कोल्ट स्टोरेज’ बनाने के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है.
यह भी देखे:- सरकार ने दिया किसानो का बड़ा तोफा, फसलों का सर्वे में किया बड़ा बदलाव, किसानो को मिलेगा अधिक लाभ
बिहार में ‘कोल्ड स्टोरेज’ की संख्या बहुत कम है. जिसके कारण किसानो को स्टोर करने के लिए अपनी फसल दुसरे राज्य में भेजना पड़ता है. जिसके कारण किसानो को ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा बहुत पड़ता है. इसका असर आमदनी पर होता है. और समय पर कोल्ट स्टोरेज में नहीं पहुचने पर फसल का नुकसान देखना पड़ता है. जिसके कारण किसानो को आर्थिक हानि भी हो जाती है, इस समस्या को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी के द्वारा रास्ता खोज लिया है.
यह भी देखे:- फ्री मोबाईल योजना की गाइडलाइन में बदलाव : पहले चरण अगस्त महीने में 40 लाख महिलाओ को मिलेगा फ्री मोबाईल
सब्जी और फ्रूट्स जैसे नकदी फसल को बेच सकेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर लगवाने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देने का एलान किया है. राज्य सरकार सुझाव है कि इस योजना के तहत किसान अपने घरों के अंदर आराम से कूल चैंबर बना सकेंगे, जहां वे अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकेंगे. जिससे उनके उत्पाद लंबे समय तक खराब नहीं होंगे और उनकी ताजगी बनी रहेगी। ऐसे में किसान सब्जियों और फलों जैसी नकदी फसलों को बाजार में अच्छे दाम पर बेच सकेंगे, जिससे उनकी कमाई पहले की तुलना में बढ़ जाएगी.
यह भी देखे:- सरकार द्वारा 72 लाख़ बिना kcc वाले छोटे किसान और डिफाल्टर को लाभ मिलेगा, नया रोडमैप तैयार
सरकार की ओर से 6.50 लाख रुपये मुफ्त दिए जाएंगे
खास बात यह है कि राज्य सरकार ने सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर की इकाई लागत 13 लाख रुपये तय की है. कोल्ड स्टोरेज के ऊपर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. यानी सरकार की ओर से किसानों को 6.50 लाख रुपये मुफ्त दिए जाएंगे. सोलर पैनल माइक्रो “कोल्ड स्टोरेज” में किसान भाई टमाटर, परवल, शिमला मिर्च और आम-अमरूद समेत अन्य नकदी फसलों का भंडारण कर सकेंगे, जिससे उनकी गुणवत्ता लंबे समय तक बरकरार रहेगी. इससे वे अपने उत्पाद को बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.