नमस्कार किसान साथियों मेड़ता मंडी में जीरा भाव एक बार दोबारा न्य रिकार्ड बनाया है, आज पुराने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. कल के मुकाबले आज फिर जीरा में एतेहासिक तेजी देखने को मिली है. मेड़ता की कृषि उपज मंडी साल 2023 में लगातार जीरा व अन्य मसालों में सदा चर्चा में रही है, क्योंकि यहाँ का जीरा विश्व में क्वालिटी में पहला स्थान रखता है.
जीरा बोली Live कवरेज
जीरा भाव कल यानी 23 जून को मेड़ता मंडी में 57 हजार रूपये प्रति क्विटल थे, और आज 24 जून वार शनिवार को 5 हजार 350 रूपये की तेजी के साथ 62,350 रूपये अधिकतम हो गए है. जीरा की बोली का live कवरेज का विडिओ नीचे प्रदान किया गया है जो मेड़ता मंडी में किसानो तक पल पल की रिपोर्ट पहुँचने वाले हमारे अजीज पत्रकार मोहन मेहरिया जी के YouTube चेनल से मिला है.
मेड़ता मंडी में जीरा भाव
24 जून – 44000-62350 रूपये क्विंटल
23 जून – 38000-57000 रूपये क्विंटल
22 जून – 37000-57000 रूपये क्विंटल
21 जून – 38000-55000 रूपये क्विंटल
20 जून – 37000-54000 रूपये क्विंटल
मेड़ता मंडी में सभी फसलो का भाव
मेड़ता मंडी में अभी फसलो की आवक और बोली जारी है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट आपको शाम 5 बजे के बाद हमारी वेबसाइट पर बताई जाती है. नीचे दिए गए भाव 23 जून 2023 के है, जो इस प्रकार रहे है-
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव