इन खतरनाक रोगों से किसान की सब्जियों में हो सकता है भारी नुकशान, जान लीजिए इसके बचाव के आसान उपाय

हमारा देश कृषि प्रधान देश है और ऐसे में खेती के दौरान कई तरह की समस्याएं भी आती रहती, जिसमें सबसे ज्यादा समस्याएं फसलों में आने वाली बीमारियों से होती है और ऐसे कई रोग होते हैं जो की सब्जियों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं।

इन खतरनाक रोगों से खतरा  

यदि सही समय पर इनका इलाज नहीं किया गया तो, इसका खामयाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। सब्जियों की खेती काफी संवेदनशील होती है और इसमें कई तरह के रोग भी लग जाते हैं, जिससे की पैदावार भी कम होने लगती है। इसका सीधा असर किस की आमदनी पर देखने को मिलता है। आज हम आपको टमाटर मिर्च बैंगन फूल गोभी पत्ता गोभी की फसल को बचाने के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इन सब्जियों में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

यह भी देखे…

बीमा क्लेम खरीफ 2022 जारी ; आज किसानो के खाते में 534 करोड़ रूपये आने शुरू, पूरी जानकारी

फसलो को एसे बचाए

टमाटर, मिर्च, बैंगन, पत्ता, गोभी जैसी फसलों में अधिकतर शीर्ष छिड़क लग जाता है जिसकी निगरानी के लिए फिरोमोन ट्रैप का इस्तेमाल करें। प्रत‍ एकड़ 3-4 ट्रैप का इस्तेमाल हो तो अच्छा है। प्रकोप अधिक दिखाई दे तो स्पेनोसेड़ 1।0 मिली प्रति एकड़ 4 लीटर पानी इमसे दिया जाता है।

यह भी देखे:- मक्का भाव 16 सितंबर 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात की मंडियो में

जेसीड और होपर जेसे रोगों का खतरा

मिलकर छिडकाव किया जाता है जो की, काफी अच्छा फायदा भी देता है। टमाटर मिर्च जैसी फसलों में माइड,  जेसिड और होपर जैसे रोगों का भी खतरा बढ़ गया है, जिससे कि कीटों की रोकथाम के लिए लाइट टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कि यह खराब होने से बचे रहेंगे इसके लिए एक प्लास्टिक के टब या किसी बर्तन में पानी और थोड़ा कीटनाशी मिलकर एक बल्ब जलाकर रात में खेतों के बीच में रखें लाइट से कट आकर्षित होकर इस घोल पर गिरकर मर जाते है।

Some Error