राजस्थान के सिरोही जिले में पिछले की तुलना में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है. जिसके कारण किसानो के चहरे पर खुशी नजर आ रही है. ज्यादा बारिश के कारण बांधो में पानी ज्यादा इकठा हुआ है, जिसके कारण इस बार रबी की फसल सिरोही जिले में अच्छी होने की संभवाना है. और बुवाई के क्षेत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
पिछले के की अनुमान के अनुसार इस बार फसल ज्यादा होने की संभवाना है. ज्यादा बारिश के कारण क्रषि विभाग ने रबी फसल की बुवाई का लक्ष्य ज्यादा रखा है. पिछले वर्ष 87950 हेक्टर में रबी की फसल की बुवाई की गयी थी लेकिन इस बार 85705 हेक्टर में बुवाई का कार्य सम्पन्न हो गया है और अभी भी रबी की फसल की बुवाई जारी है. कृषि विभग ने इस बार 90000 हेक्टर में बुवाई का लक्ष्य दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, प्रदेश में 3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, सतर्क रहे
इन फसलो का बढ़ा क्षेत्र
बीते साल की तुलना में इस बार गेहूं, चना, जो, तरमिरा, ईसबगोल के साथ साथ सब्जियों का क्षेत्र बढ़ा है, और पिछले वर्ष की तुलना में सरसों की बुवाई कम हुई है.
2022-23 की रबी बुवाई फसल
वर्ष 2022-23 में गेहूं 34290 हेक्टेयर, जौ 773, चना 4858, सरसों 32739, तारामीरा 59, जीरा 5300, ईसबगोल 431, लहसुन 5, मेथी 4, सब्जियां 724 एवं अन्य फसलें 8768 हेक्टेयर में बोई गईं। ऐसे में कुल 87951 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है.
प्रदेश में 3 दिन तक होगी जमकर बारिश, सर्द हवाए ने बढ़ाई ठंड, और गिरेगा तापमान
अब तक 85705 हैक्टेयर
इस मौसम में बारिश ज्यादा मात्रा के कारण किसान अपनी रबी की फसल अधिक बुवाई की है। इस बार 90,000 हेक्टेयर की योजना बनाई गई है। अब तक 85,705 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. इस समय गेहूं और अन्य फसलों की बुआई चल रही है। क्षेत्रफल में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ लक्ष्य बड़ा होगा। पिछले साल 766 मिमी बारिश हुई थी, और अक्टूबर में बहुत बारिश हुई थी, इसलिए इस बार अधिक बीज बोए जायेगे। -संजय तनेजा, सह निदेशक, कृषि विभाग, सिरोही