अनाज मंडी भाव मेड़ता: 28 फरवरी 2023

नमस्कार किसान साथियों, इस पोस्ट के माध्यम से आप मेड़ता मंडी में 28 फरवरी 2023 (मंगलवार) का मुंग, सुवा, सौंफ, जीरा, तिल आदि अनाजो का ताजा फसल भाव विस्तार से जान सकते है. आपके लिए हम रोजाना Aajkamandibhav पोर्टल पर मेड़ता सिटी, नागौर का ताजा भाव लेकर उपस्थित होते है.

हमारा अद्देश्य फसल का सटीक भाव बताकर किसान की आर्थिक उन्नति और मंडी से जोड़े रखना है. मंडी भाव के आलावा हम किसान समाचार, सरकारी योजनाये, और अन्य किसान हीत में जानकारी साझा करते है. हमारे सोशल मिडिया से जुड़ने के लिए नीचे Join Now पर विजिट करें.

हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़े – Join Now

मंडी भाव whatsapp Group को ज्वाइन करें – Join Now

बारां मंडी 28 फरवरी 2023 का अनाज भाव, उड़द में भयंकर तेजी

मंडी भाव मेड़ता: 28 फरवरी 2023

आज मेड़ता मंडी में 28 फरवरी (मंगलवार) को फसल भाव प्रति क्विंटल की दर से निम्नलिखित चल रहा है. मेड़ता सिटी, नागौर मंडी में रायडा और ग्वार में 100 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है. वहीँ आज जीरा फिर तेजी बनी हुई है, आज जीरा में 760 रूपये प्रति क्विंटल की दर से तेजी देखने को मिल पा रही है. आज का अंतिम भाव शाम 6 बजे तक अपडेट कर दिया जायेगा. मंडी में अनाजो की खरीदी अभी जारी है.

यह भी पढ़े – सरकार के नए निर्णय से गेहूं उत्पादक किसानो को सर्वाधिक नुकसान

अनाजन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मूंगफली भाव5510/-6250/-
कपास भाव8100/-9000/-
असालिया भाव6450/-7090/-
इसबगोल भाव12,485/-13,100/-
तारामीरा भाव5020/-5300/-
रायडा भाव4700/-5540/-
ग्वार भाव5312/-5570/-
जीरा भाव25000/-30500/-
सौंफ भाव13600/-14400/-
सुवा भाव9010/-10400/-
चना भाव4350/-4720/-
मुंग भाव6200/-8200/-
Merta mandi bhav today rate list 28/02/2023

Some Error