क्या ग्वार के भाव में फिर से आएगी तेजी, फिर से तोड़ेगा रिकोर्ड, देखे पूरी डिटेल

प्रिय मित्रो आप 25 दिन पुरानी पोस्ट देख सकते है.ग्वार के भाव में उछाल बताया था जब से लेकर अब तक 400 से लेकर 700 रूपये प्रति क्विन्टल बढ़ चुके है ,पिछले 25 दिनों में 4700 से 5500 के पास पहुंच गया था ,पिछले 25 दिनों में मंडियों के साथ वायदा बाजार में ग्वार के भाव में बढ़ोतरी हुई है .ग्वार गम में भी 900 रूपये से ज्यादा तेजी आ चुकी है, जोधपुर में ग्वार गम के भाव 11500 रूपये के लगभग हो चुकी है बाजार में आई तेजी से किसानो में भी कुछ जोश आया परन्तु तेजी का कारण क्या हो सकता है,क्या ग्वार 6000 रूपये से भी ऊपर जा सकता है,आज हम इस जानकारी पर ध्यान देंगे कि कब तक बढ़ सकता है? 2024 में कैसा रहेगा.बारिश कम होने के कारण तथा ग्वार कि फसल कम होने के कारण अनुमान है ,कि ग्वार में बढ़ोतरी हो सकती है कितना हम अनुमान लगा सकते है अनुमान के तोर पर हम देखे तो ग्वार का भाव बढ़ने कि पूरी आशंका है.

ग्वार भाव भविष्य 2024: क्या नए साल पर ग्वार के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है, जाने ग्वार का भाव

बाजार की रिपोर्ट

किसान सथियो बीते सप्ताह से ग्वार के भाव मे उछाल देखने को मिला है। वायदा बाजार में सप्ताह के लास्ट में कारोबारी दिन शुक्रवार को ग्वार में जबरदस्त तेजी का माहौल बन गया और वायदा बाजार यानी NCDEX पर ग्वार के रेट  6300 रुपये प्रति क्विंटल का स्तर तोड़ते नजर आए।  जबकि ग्वार ग़म भी 13400 के स्तर के पार ही बंद हुआ। आज राजस्थान और हरियाणा की मंडियो के अंदर काफी तेजी देखी जा रही है।

Yellow Alert: मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, अगले 48 घंटो में 12 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी

ग्वार में तेजी का मुख्य कारण

ग्वार में तेजी का मुखिय कारण ग्वार अबकी साल बारिश का टाईम पर न होना ,तथा ग्वार बोने के बाद अगस्त के महीने में थोड़ी बहुत बारिश हुई हमारे राज्य रास्थान के हनुमानगढ़ ,चुरू गंगानगर में ग्वार की फसल खराब हो गयी हेक्टयेर कि ओसत देखे तो राजस्थान में 1 क्विन्टल से 4 -5 क्विटल लगभग ओसत रही और हरियाणा में भी यही रही तथा राजस्थान हरियाणा के आलावा उतरी भारत में अच्छी बारिश हुई थी जिससे ग्वार भाव 4700 का स्तर नहीं छोड़ रहा था .अब बारिश हुई नहीं और ग्वार कम होने क कारण ग्वार कुछ ऊपर चढ़ा और ऊपर जाने की सम्भावना है ,तथा अगले महीने से निरंतर कुछ न कुछ उछाल देखने को मिलेगा.

ग्वार में आगे क्या

ग्वार की ऐसी फसल है, जो लगभग बारिश पर निर्भर जो हम पीछे की देखे 2011-12में 30000 हजार प्रति क्विन्टल से पार हो गया था, उस साल बारिश काफी अच्छी हुई थी. क्योकि उस साल मांग भी अच्छी थी इसलिए भाव अच्छा था. इसी प्रकार भाव मंडी में सटोरिये भी दिखावे के भाव लगा देते है जो गुमराह करते है जिसमे किसान भाई को ही हानि होती है, अबकी बार बारिश भी कम थी इसलिए ग्वार कम हुआ है, रेट बढ़ने कि उमीद है, 6000 प्रति क्विन्टल तक जाने की सम्भावना है

Some Error