Rajasthan Weather: मानसून ट्रफलाइन में आया बदलाव, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी यह जानकारी

Rajasthan Weather News : राजस्थान में अब मौसम में बदलाव नजर आ रहा है, आज राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रो में ईस्ट तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अगस्त महीने में राजस्थान प्रदेश में बारिश न के बराबर हुई है, ऐसे में किसानो की फसल का बहुत नुकसान हुआ है.

एक सर्वे के अनुसार ग्वार की फसल में 65 प्रतिशत और बाजरा में 40 प्रतिशत नुकसान बारिश न होने के कारण हो गया, राजस्थान प्रदेश में खरीफ की फसल का हर साल अच्छा उत्पादन होता है, लेकिनं अधिकांस भाग बारिश की कृषि पर आधारित होने और बारिश की कमी से फसलो में बहुत नुकसान देखने को मिल रहा है.

राजस्थान में मौसम : Rajasthan Mausam Update

मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार आज राजस्थान प्रदेश के उतरी-पश्चिमी और उतरी पूर्वी जिलो में बारिश की 70 प्रतिशत आशंका है. मौसम विभाग (Meteorological Department Update) के अनुसार कल राजस्थान के हनुमानगढ़ और चुरू जिले की 7 तहसीलों में 10 से 35 mm बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Forcast) में पिलानी में तापमान 6 प्रतिशत कमी हुई है.

मौसम विभाग, जयपुर का ताजा अपडेट

जयपुर मौसम केंद्र ने राजस्थान के भरतपुर, चुरू, झुंझुनू , हनुमानगढ़, दौसा, करौली जिलो में आज येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी राजस्थान में अभी बारिश की आशंका नहीं है. पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रो में आज मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. हालाँकि कुछ जिलो में आज हल्की बूंदाबादी के असार बन रहे है

बारिश नहीं होने के पीछे राजस्थान में मानसून ट्रफलाइन में आया बदलाव बताया गया है। अभी मानसून की स्ट्रोंग ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो चुकी है, इसके कारण अभी एक तिहाई राजस्थान में बारिश न के बराबर है।

राजस्थान में बारिश के आंकड़े

राजस्थान में बारिश के आंकड़ो की बात करें तो, बादल जून-जुलाई में जमकर बरसे थे. जून में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर की वजह जोरदार बरसात हुई थी। अभी अगस्त में बारिश की परिस्थितियां नजर नहीं आई।

राजस्थान में जुलाई में मॉनसून एक्टिव हुआ कि बारिश ने थमने का नाम नही लिया, पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश की अधिकाश झीलें लबालब हो गई। मौसम में उस बदलाव से किसानों को बड़ी बड़ी उम्मीद थी, और को बड़ी राहत भी मिली थी। अब शुष्क मौसम से राजस्थान के किसान थोड़ा चिंता में जरूर आ सकता हैं।

Some Error