Mp Weather News : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का सिलसिला थम सा गया है, लेकिन अब एक बार फिर से आने वाले 24 घंटे में मौसम एक्टिव होने वाला है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून तंत्र सक्रिय हो सकता है और कई स्थान पर एक बार फिर से बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
मानसून मौसम तंत्र सक्रिय
करीब 10 जिलो में बुधवार को भी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी, वही मानसून सिर्फ रेखा पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही थी। इस कारण जबलपुर रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी देखने को मिली है।
वही प्रदेश में एक बार फिर से कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि 21 सितंबर से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद भाभी से 23 सितंबर तक मजबूत मानसून मौसम तंत्र सक्रिय होने वाला है। बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव हुआ है.
👉देश में इन राज्यों में होने वाली है झमाझम बारिश, जाने आपके राज्य के मोसम का हाल
यह काफी मजबूत बताया जा रहा है, जिसके बाद भोपाल, चंबल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। अब तक सुख बीते रवि विवाह संभाग में भी तेज बारिश होने के आसार जताए जा रहे है।
इन जिलो में तेज बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वही जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, और सागर जिलों में कहीं-कहीं माध्यम से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है।
इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में और बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की घटना होने की आशंका मोसम विभाग ने जताई है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
इसमें प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश रुक चुकी है, जिसकी वजह से एक बार फिर से तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है। अधिकांश शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है, वही मंडला में सबसे ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इसके साथ ही भोपाल शिवपुरी सीधी और ग्वालियर में भी घर में ने असर दिखना शुरू कर दिया है।