रबी 2022-23 का बीमा क्लेम : किसानो के लिए खुशखबरी वाली खबर है, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत रबी 2022-23 का बीमा क्लेम जारी हो गया है, जानकारी के अनुसार बीमा 5.80 लाख पॉलिसी का भुगतान किया जायेगा जिसमे 127 करोड़ रुपए की राशी प्रस्तावित है.
रबी 2022-23 का बीमा क्लेम
जानकारी के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रबी सीजन 2022 के समय किसानो की फसले जब पकाव पर थी तो बेमोसम बरसात और भारी ओलो और अंधड़ की वजह से तबाह हो गयी. इस सबंध में स्थानीय विभाग ने समय समय पर बिमा कम्पनी को अवगत करवाया, भारी नुकसान को लेकर किसान भी काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे.
कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार खराबे का आंकलन करके क्षेत्र के किसानों के खाते में बिमा राशी भेजना शुरू कर दिया है. फसल बीमा कम्पनी के अनुसार क्षेत्र अनुसार आंकड़े 1 से 3 दिनों में उपलब्ध करवा दिए जायेंगे. क्षेत्र के किसानो को बीमा राशी मिलने से काफी राहत मिली है.
किस तहसील को कितना बीमा
बीमा कम्पनी के अनुसार बीमा राशी हनुमानगढ़ के सात तहसील के किसानो को वितरित की जाएगी, जिसका भुगतान किसान के खाते में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. तहसील के अनुसार अलग अलग बिमा राशी की जानकारी एक या दो दिनो में उपलब्ध कराई जाएगी.