Rajasthan Weather: इस समय सितंबर के महीने में भी राजस्थान का मानसून खत्म होते हुए नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि अभी भी कई जगह पर रिकॉर्ड तोड़ बारिश होते हुए नजर आ रही है। इस साल हुई बारिश के बाद राजस्थान के बांधों में रिकॉर्ड तोड़ पानी की भी आवक आ चुकी है, जिससे कि कई बाँध लबा लब भर चुके हैं। प्रदेश के 22 प्रमुख बांधों में से 15 बांध अब तक फुल हो चुके हैं।
कुछ जिलो में कम हुई बारिश
वहीं कई जगह ऐसी भी है, जहां पर अभी तक कम बारिश होते हुए नजर आ रही है। इन जिलों में शिखर, झुनझुन दोसा और अलवर शामिल है। यहां पर इस साल थोड़ी कम बारिश दर्ज हुई है, लेकिन इन हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो बाकी बचे हुए सभी हिस्सों में राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को मिली है।
वही एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि, 25 और 26 सितंबर से प्रदेश के कई जगहों पर मानसून सक्रिय होने की संभावना नजर आ रही है। हालांकि अभी तक बारिश के बाद किसान और नुकसान कई जगहों पर देखने को मिला है, वही खेत में पड़ी हुई बाजरे की फसल भी इस समय खराब हो रही है।
मौसम विभाग की 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ओले गिरने की संभवाना
25 सितंबर के बाद से दोबारा होगी बारिश
मोसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग की कुछ हिस्सों में 24 सितंबर को हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार है, वही 24 सितंबर को उत्तर पश्चिम राजस्थान बीकानेर संभाग सहित अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। लेकिन 25 सितंबर को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है।
किसानो को कपास फसल के नुकसान होने सरकार दे रही 30,000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा
नया सिस्टम एक्टिव
इस समय बंगाल की खाड़ी से एक और नया सिस्टम एक्टिव हुआ है जो कि, आगे बढ़कर अब उड़ीसा छत्तीसगढ़ तक पहुंचाने के आसार बताये जा रहे हैं। इस सिस्टम का इफेक्ट राजस्थान में 22 सितंबर से देखने को मिलेगा, जिससे भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कहीं जिलों में 24 और 25 सितंबर के बाद मानसून की स्थिति एक बार फिर से देखने को मिलेगी।