दो दिन बाद होगी इन 4 संभाग में बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

प्रदेश में इस वर्ष के लास्ट दिन कुछ जिलों में बरिश्होने की संभवाना है. जिसके कारन नए साल की शुरू से ही कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. प्रदेश में एक बार फिर से इस वर्ष के लास्ट दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. और नए के सुरुआती दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू होगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटो में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. राजस्थान में 30 दिस्मब्र्तक मौसम शुष्क रहेगा. वर्ष 2023 के विदाई के समय राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. जिसके कारण तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. राजस्थान में नए साल के पहले दिन कस कर सर्दी पड़ने की संभवाना है.

आज का मौसम

जयपुर में आज मौसम ज्यादा ठंडा नहीं है. हल्की हवा चल रही हैं. आज जयपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. देर रात ठंड में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.

राजस्थानरात का पारा

माउंट आबू – 0
फतेहपुर – 4.5
अलवर – 5.5
पिलानी – 7
चूरू – 7.2
वनस्थली – 7.4
गंगानगर – 7.4
करौली – 7.7
शंकरिया – 7.8
जालौर – 8
सिरोही – 8
अंता,बारा – 8
भीलवाड़ा – 8.2
सीकर – 8.2
धौलपुर – 8.8
कोटा – 9.5

Some Error