Rajasthan Weather Update: बारिश का इंतजार खत्म, आज इन जिलो में होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update: श्रावण मास के सूखा गुजरने के बाद मानसून भाद्रपद में फिर सक्रिय हुआ है। गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़ और बारां समेत कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई।

Rajasthan Weather Update:

श्रावण मास के सूखा गुजरने के बाद मानसून भाद्रपद में फिर सक्रिय हुआ है। गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़ और बारां समेत कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। जयपुर में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला और शहर में झमाझम बारिश हुई। जोधपुर जिले के लूणी कस्बे में झमाझम मेघ बरसे। बिलाड़ा में भी जोरदार बारिश हुई।

मौसम अपडेट
मौसम अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर गुरुवार को सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (वेल मार्क लॉ ) बन गया है। इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है।

पूर्वी राजस्थान हल्के से मध्यम बारिश

पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

बरसात का सामान्य औसत

प्रदेश में कई जगह झमाझम बरसात से किसानों के चेहरे खिले हैं। किसानों की माने तो इस वर्ष बरसात के सीजन में अच्छी बरसात की कामनाओं को लेकर लगातार किसान बरसात की बाहट जोह रहे थे। पूरा अगस्त महीना और आधा सितम्बर लगभग सूखा ही बीता था। इस कारण दुगुनी से अधिक बारिश का आधिक्य घटकर अब केवल 4 प्रतिशत ही रह गया है। 1 जून से लेकर 14 सितम्बर तक प्रदेश में बरसात का सामान्य औसत 416 मिमी है, जबकि अब तक 433.6 मिमी बारिश हुई है।

Some Error