आज मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में जारी किये 2 अलर्ट, इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

MP Weather News: हम सभी जानते हैं की, मौसम विभाग की ओर से जब किसी राज्य में बारिश होने की संभावना जताई जाती है या फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलता है, तब मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट या फिर येलो अलर्ट जारी किया जाता है।

वही इस अलर्ट का मतलब यह नहीं होता है कि, किसी तरह का कोई मौसम को लेकर खतरा है। लेकिन इसके माध्यम से मौसम के बारे में जानकारी दी जाती है। इस तरह से मध्य प्रदेश में भी इस समय दो अलर्ट जारी किये गए हैं।

MP में ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार 15 सितंबर को बारिश के लिए मोसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावनाएं भी जताई गई है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ यह बारिश छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगी। यहां पर कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावनाएं भी देखी जा रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक इन 3 दिनों के अंदर अच्छी बारिश होने की संभावनाएं देखी गई है। यानी कि इन तीन दिनों में किसानो को बारिश से काफी लाभ होने वाला है।

इन जिलों में किया गया ऑरेंज अलर्ट जारी –

आपको बता दे की, मध्य प्रदेश में इस समय कुल 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां पर मौसम विभाग के अनु कर अच्छी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट आदि, जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी देखे

यहा हुआ येलो अलर्ट जारी –

मध्य प्रदेश में इस समय कई जिलों में भारी बारिश होने के लिए भी मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, इन जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना है जो की आने वाले तीन दिनों तक जारी रह सकती है, जिसमें शामिल जिले है, , खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी और श्योपुर, सतना, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा आदि।

Some Error