सरकार द्वारा 72 लाख़ बिना kcc वाले छोटे किसान और डिफाल्टर को लाभ मिलेगा, नया रोडमैप तैयार

नमस्कार किसान साथियों, सरकार अब 72 लाख़ छोटे किसान और डिफाल्टर किसानों को लाभ देने की घोषणा का रोडमैप तैयार किया है. इस योजना में छोटे किसान जिनके पास जमीं नहीं हियो या kcc लेने के बाद किसी कारणों से चूका नहीं पाए और बैंक ने डिफाल्टर का नोटिस दे दिया, उनके लिए मध्यप्रदेश की सरकार ने न्य रोडमैप तैयार किया है.

मध्यप्रदेश के किसानो में आये साल लगभग 40 से 50 लाख किसान PMFBY योजना के अंतर्गत अपनी फसलो का हर साल बिमा करवाते है. आने वाले कुछ ही महीने के बाद चुनाव् को देखते हुए सरकार किसानो के लिए लुभावनी योजना लेकर आ रही है.

बिना kcc वाले छोटे किसान और डिफाल्टर किसानों को लाभ

PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA के अंतर्गत मध्यप्रदेश में काफी किसान अपना फसल बीमा करवाके लाभ लेते है. लेकिन कुछ किसानो के पास जमीं नहीं है और वो किसान दुसरे ज्यादा जमीन वाले किसानो की जमीं से अपना परिवार पालते है. ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता है.

मध्यप्रेश में सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए जिन किसानों के पास एक हेक्टेयर भूमि है है या एक हेक्टेयर से भी काम जमीन है, उन छोटे किसानो को इस योजना के माध्यम से लाभ नहीं मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि यह किसान गरीबी रेखा में आते हैं.

कुछ किसान ने अपनी जमीन पर kcc किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया लेकिन समय पर लोन ना चूका पाने के कारण डिफाल्टर हो गए. ऐसे में इन किसानो से फसल बीमा प्रीमियम खरीफ सीजन में 2% और रबी में 1.5% लिया जाता है।

इन दोनों प्रकार के किसानो को लाभ देने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार नया रोडमैप तैयार कर रही है। ताकि इन्हें पूरा लाभ मिल सके, और आर्थिक सहायता से उन्नत हो सके. अब डिफाल्टर किसानों को और कम भूमि किसानों को भी लाभ दिया जाएगा।

25 करोड़ रुपए का सरकार को भार

ये योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने लगभग 25 करोड़ रुपए का सरकार को भार आएगा. योजना के अंतर्गत कुल 4800000 किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना में प्रथम चरण में 20 लाख किसानो को लाभाविंत किया जायेगा.

इस योजना के दुसरे चरण में 28 लाख किसानों को लाभ दिया जायेगा, जिनके पास 1 एकड़ या इससे कम जमीन है। एक सर्वे के अनुसार 90% बीमा उन किसानों को लाभ मिल रहा है जो 15 से 20 एकड़ जमीन के मालिक है.

यह भी पढ़े –

Some Error