राजस्थान के आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया इन 7 जिलों में नया अलर्ट, देखे

इस समय देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वही ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर से 7 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए एलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से आए वेदर सिस्टम से दक्षिण राजस्थान और मध्य प्रदेश के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी इस समय देखी जा सकती है।

देश भर में नदियां उफान पर भारी बारिश के बाद देश के इन हिस्सों में बाढ़ जेसे बने हालत, देखे एक नजर में मानसून की स्थति

राजस्थान मानसून

राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई डेम लाबा लब भर चुके हैं और कई नदियां इस समय उफान पर आई है। भारी बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल में कई जगहों पर भी पानी भर गया है, जिसकी वजह से राजस्थान आने वाली ट्रेन भी रद्द करना पड़ी है। राजस्थान से मुंबई जाने वाली सात से अधिक ट्रेनों का भी रूट आंशिक रूप से बदल दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है।

पेट्रोल डीजल भरवाते समय इस तरह से होती है चोरी, कही आप तो नही हो रहे शिकार, रखें इन बातो का विशेष ध्यान

19 सितंबर से आएगी कमी

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यादव राजस्थान में आज और जारी रहने वाला है। वही 19 सितंबर से इसमें भी कमी आ जाएगी और मौसम साफ होने लगेगा लेकिन आज सोमवार के दिन यहां पर कई जगह पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

ग्राम पंचायत में होने जा रही 1600 पदों पर इस साल भर्ती, यहा से करे जल्द से जल्द आवेदन

इन जिलो में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने इस समय सिरोही, जालोर एरिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया है, की सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यहां 5 इंच तक बरसात दर्ज हुई, जिसके बाद पहाड़ों से झरने बहने लगे है। वही तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए जालोर और सांचौर कलेक्टर ने आज यहां स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए आज ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन किसानो से वापस ली जा रही PM किसान योजना की दी गयी राशि, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह,

इस साल सितंबर में हुई अच्छी बारिश के चलते राज्य में इस सीजन का बारिश का कोटा अब तक पूरा हो चुका है। राजस्थान एक जून से 30 सितंबर तक औसत बारिश 436MM होती है, लेकिन इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण अब तक 464.1MM बारिश हो चुकी है और आने वाले समय में और भी अधिक बारिश हो सकती है।

Some Error