MP में एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, गांधीसागर डैम हुआ ओवर फ्लो, हाई अलर्ट पर किया इन जिलो को, देखे

मध्य प्रदेश में लगातार पिछले कुछ दिनों से काफी भारी बारिश होते हुए देखी जा रही है। वहीं सोमवार के दिन कई जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि एक बार फिर से 20 और 21 सितंबर तक मानसून दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

राजस्थान के आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया इन 7 जिलों में नया अलर्ट, देखे

बाढ़ जैसे हालात बने

बारिश की वजह से ज्यादातर जिलों में इस समय बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वही नीमच जिले में भी बारिश का दौर इस समय जारी है। मंदसौर में स्थिति ज्यादा खराब है गांधी सागर बांध भी पूरी तरह से भर चुका है, सुरक्षा के लिए आसपास के कई छोटे और बड़े गांव को खाली भी किया जा रहा है, साथ ही गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गांधीसागर बांध हुआ ओवर फ्लो

रविवार से सोमवार की सहमत तक 7:30 बजे तक गांधीसागर बांध का वॉटर लेवल 1309.54 हो गया। पानी की आवक 4 लाख 16 हजार क्यूसेक वहीं, निकासी 2 लाख 35 हजार क्यूसेक दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि एमपी एक बार फिर से भारी बारिश का दौर लौटकर आएगा, जिससे और पानी बढ़ने के आसार है।

यदि आप भी डेयरी शुरू करना चाहते हैं, तो 25 गायों की खरीद पर सरकार दे रही 31 लाख रुपये की सब्सिडी, देखे

आपको बता दे की, नीमच जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश जा रही है, जिसकी वजह से नाले नदी उफान पर आ गए हैं वही सोन नदी और पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह तक पानी पहुंच चुका है। वही शिवना नदी के रौद्र रुप से अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के 4 मुख डूब गए। यहा कई ग्रामीण अंचलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए।

20,21 सितंबर से एक और नया सिस्टम

इसके साथ मौसम विभाग ने एक और जानकारी शाहजहां की है उन्होंने बताया है कि, बंगाल की खाड़ी में 20,21 सितंबर से फिर एक और नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिस कारण प्रदेश में फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू हो सकता है और इस समय कितनी बारिश होगी यह तो सिस्टम के पहुंचने पर ही पता चल पायेगा।

Some Error