राजस्थान में इस महीने कभी अच्छी बारिश देखने को मिली है, राजस्थान में सितंबर के दूसरे हफ्ते से ही एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका था जो की, कई जिलों में देखने को मिला है। आप भी राजस्थान के कई जिले में बरसात का दौर जारी है।
वही मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून देरी से विदा हो सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बताया जा रहा है कि, यह सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी राजस्थान के कई लोगों को महल की बारिश होने के आसार है। इस बार मानसून की विदाई देरी से होगी, वही पिछले कई सालों से मानसून सितंबर के बीच में राज्य से विदाई ले लेता है, लेकिन इस बार लग रहा है ,की बारिश का दौर आखिरी हफ्ते तक जारी रह सकता है।
👉👉Mp Weather : मध्य प्रदेश में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव, आज से होगी इन जिलो में जोरदार बारिश
झमाझम बारिश होने के पीछे यह कारण
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है। इसी के साथ एक और परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इस तंत्र के कारण जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल भी छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम गति की बारिश जारी रहने की संभावना भी जताई गई है।
वही एक बार फिर से मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत नए वेदर सिस्टम से राजस्थान का मौसम फिर बदल जाएगा। 22 सितंबर से नया सिस्टम कई जगह पर असर दिखना शुरू कर देगा। वही पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात
22 सितंबर से 20 जिलों में इस समय बारिश का दौर शुरू हो सकता है, बीते 24 घंटे में जैसलमेर बीकानेर हनुमानगढ़, सिरोही और कुछ एरिया में हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश भी बताई गई है। अब तक बाड़मेर के धोरीमन्ना में सबसे ज्यादा 73 M।M। बरसात रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
👉👉 देश में इन राज्यों में होने वाली है झमाझम बारिश, जाने आपके राज्य के मोसम का हाल
राजस्थान में मानसून अब तक सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 19 सितंबर तक औसत बरसात 423।5 M।M। बारिश होती है। पर इस सीजन में अब तक 483।5 M।M। बारिश हो चुकी है।