Weather Forecast : अगले 24 घंटे में इन जगह होगी भारी बारिश, स्काइमेट वेदर से जानें मौसम का हाल

Weather Forecast : स्काइमेट वेदर के अनुसार मॉनसून ट्रफ अभी राजस्थान के जैसलमेर जिले से होकर दयपुर, रायसेन, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजर रही है. पुरे भारत में अभी पूर्व, दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की कड़ी में बनी मॉनसून ट्रफ पूर्वोत्तर खाड़ी तक जाती है जिसका फैलाव अनुमानित 2.1 किमी बताया जा रहा है,.

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में भारत के दक्षिण-पूर्व इलाको जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओ के साथ भारी बारिश की संभावना है.

Weather Forecast : bihar and jharkhand

स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

delhi and haryana

स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के उताबिक आज दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इमके साथ साथ हिमाचल, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी बारिश का अनुमान है.

Weather : delhi ncr

दिल्ली में कल हल्की बारिश हुई, जिसके कारण आज तापमान में 3 डिग्री कमी देखि गयी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. तापमान की बात करे तो अगले 24 घंटे में दिल्ली का तापमान 24 डिग्री न्यूनतम से लेकर अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े

Rajasthan Weather Today

राजस्थान का मौसम अभी 2 भागो में बनता हुआ है, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी से लोग आहत देखे जा रहे है. आज राजस्थान के जैसलमेर में तापमान अधिकतम 42 डिग्री तक रहा. मोसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भरतपुर, कोटा एवं जयपुर संभागों के कुछ भागों में 10-11-12 सितंबर को बारिश होने की अम्भावना है.

Weather : mp and up

स्काइमेट वेदर की सुचना के अनुसार मध्य प्रदेश के मध्यवर्ती इलाको में अभी चक्रवाती हवाओं का रुख तेज हो रहा है ऐसे में अगले 24 से 48 घंटों के भीतर कुछ इलाको में बारिश होने की उम्मीद है. हालाँकि 12 और 13 सितंबर को मानसून गतिविधिया कमजोर रहेगी, इसके बाद मानसून पुनह एक्टिव होगा ओपर नये वेदर सिस्टम से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

Weather Forecast : jharkhand

प्रदेश में पिछले दिनों मानसून अच्छा एक्टिव रहा है, और बारिश से किसानो के साथ साथ आमजन को राहत मिली है. पुरे झारखंड में में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है. कल और परसों प्रदेश में मौसम विभाग की सुचना के अनुसार हल्की बारिश होने का अनुमान है.

Some Error