Weather News Update : बंगाल की खाड़ी एक नये परिसंचरण एक्टिव होने से अगले 24-48 घंटों में 58% बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : तपती गर्मी से परेशान लोग अब बारिश की जी तोड़ प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान में बरसात कब होगी? आज का मौसम कैसा रहेगा? मानसून अपडेट जैसी जानकारी लेकर आपके सामने हाजिर हुए है. आज मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए राजस्थान में अलर्ट जारी किया है.

24-48 घंटों में 58% बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटे में बारिश को लेकर 58% बारिश की भविष्यवाणी की है। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी एक नया परिसंचरन एक्टिव हुआ है जो प्रदेश वासियों के लिए बध रही उमस और गर्मी में राहत की खबर लेकर आएगा. आज लगातार 6 वे दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है.

Rajasthan Weather News : बंगाल की खाड़ी में बन रहे नये परिसंचरन से आज सोराष्ट्र में बारिश हुई जिसे अब मौसम विभाग की उम्मीद और बध गयी है. मौसम सुचना केंद्र की इकाई जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान के 18 जिलो में 24 से 48 घंटे में बारिश की 58% सम्भावना है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने भी आज तेज धुप के बिच एक खबर से किसानो के चेहरे पर मुस्कराहट छोड़ने का काम किया है, Imd के अनुसार अगले 36 से 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दवाब वाले नवीं परिसंचरन से बारिश होने की अच्छी उम्मीद है.

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार IMD ने यह भी कहा कि बंगाल की खाड़ी में सितम्बर 2023 के दूसरे और तीसरे सप्ताह में एक राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है।

राजस्थान में अगले 24 घंटों यहाँ बरसेंगे बादल

बंगाल की खाड़ी में बन रही नई मौसम इकाई से अगले 24 से 48 घंटे में राजस्थान में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके चलते राजस्थान प्प्रदेश के कुछ जिले जैसे कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभागों में 6 और 7 सितंबर को बारिश की गतिविधिया देखि जा सकती है.

यह नई मौसम प्रणाली एक्टिव होंबे के बाद 8 से 15 सितंबर के बीच राजस्थान के कई बचे हुए इलाकों में भी बारिश होने की उम्मीद लगे जा रही है. जानकारी के अनुसार 8 सितंबर के बाद पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है.

गर्मी से खरीफ फसलों को नुकसान

तपती तेज गर्मी से किसनो की फसले लगातार झुलस रही है, हालाँकि इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री में शनिवार को बैठक लेकर किसानो के लिए 2022 का बकाया फसल बिमा क्लेम खातो में डालने से लेकर अन्य राहत कोष पर वार्ता की है. कमजोर मानसून से किसानो की चिंता लगातार बढती जा रही है.

फ़िलहाल बारिश ही उम्मीद है 🙏🙏

Some Error