राजस्थान में सर्दी के तेवर लगातार जारी है, रोजाना हवाए अपने रुख बादल रही है, जिसके कारण तापमान में फेर बदल देखने को मिल रहा है. सोमवार को नायुतम तापमान में गिरवाट देखने को मिली है. कुछ जिलों में तापमान जीरो ने निचे पहुच गया है. बीते समय में माउन्ट आबू के तापमान मईनस में दर्ज किया गया है. राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तापमान 10 डिग्री से निचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में रात का तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा.
8 में ख़रीदे और एक महीने बाद 20 में बेचे, एक महीने में करे पैसा डबल, खरीदने की मची है लुट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तिन दिन के बाद पहाड़ी क्षेत्र में नया विक्षोभ सक्रीय होने की संभवाना है. जिसके कारण उतरी भारत और राजस्थान में सर्दी का जोर बढ़ जायेगा. लेकिन मौसम में ज्यादा बदलवा देखने को नही मिलेगा. नए विक्षोभ के कारण प्रदेश में बादल छाये रहेगे. लेकिन बारिश देखने को नही मिलेगी.
एक सप्ताह तक रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. इस बार प्रदेश में मावठ होने की संभवाना नही है. लेकिन सर्दी के कारण कुछ जिलों में कोहरा देखने को मिलेगा. आज सुबह राजस्थान के उतरी और पूर्वी क्षेत्र में सुबह तज कोहरा देखने को मिला है. कोहरे के साथ प्रदेश में सर्दी ज्यादा पड़ने की संभवाना है.