मानसून अपडेट:- मौसम विभाग के अनुसार 4 दिन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस सिस्टम अक्तिव हो रहा है, इस नये सिस्टम से राजस्थान सहित एनी कुछ राज्यों में 14 अक्तूबर के बाद बारिश होने की फुल सम्भावना बन रही है. मौसम सुचना केंद्र के अनुसार राजस्थान के उतरी जिलो गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलो में बारिश की अच्छी सम्भावना बन रही है.
इस मशीन से बिना ट्रैक्टर के करे फसल कटाई का कार्य, मशीन खरीदने पर सरकार देगी 50% तक की सब्सिडी
वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव होने से सर्दी तेजी से बढ़ेगी, हालाँकि आज से १३ अक्तूबर तक दिन में तापमान बढ़ोतरी देखि जा सकती है. बीते २४ घंटे में वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव होने से भारत के उतरी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधिया देखने को मिली है.
किसान इस विदेशी फल की खेती से लाखों की कमाई कर सकते है, जानें कैसे होती है, इसकी खेती
14 अक्तूबर के वेस्टर्न डिस्टर्बेस से राजस्थान के उतरी जिलो के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी उत्र्प्देश के साथ दिल्ली में बारिश की गतिविधिया तेज होगी. बीते दिनों में राजस्थान का दिन का तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, कल जोधपुर के फलौदी में 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
सिरोही में सबसे कम तापमान
राजस्थान के पशिचिमी जिलो में गर्मी का माहोल है, वहीँ राजस्थान के सिरोही जिले का तापमान २४ डिग्री से घटकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कल रत सिरोही में राजस्थान का सबसे न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उदयपुर, भीलवाडा और हनुमानगढ़ में भी तापमान में गिरावट देखि जा रही है.
राजस्थान में रबी फसलो की बुवाई शुरू
मौसम बदलने के साथ ही राजस्थान में रबी की फसलो की बुवाई चालू हो गयी है, उतरी राजस्थान के किसान अब सरसों, गेंहू और चने की बुवाई शुरू कर दी है. एक्सपर्ट के अनुसार 15 अक्तूबर के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस से मौसममें बदलाव की सम्भावना है. इस नये सिस्टम की बरसात से बारानी किसानो को रबी की फसल में फायदा मिलेगा.