मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियां घोषित, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी देखे,,

मध्य प्रदेश में इस समय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से पूरी मध्य प्रदेश में इस समय काफी जोरदार मानसून होते हुए नजर आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।


24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश


इस दौरान कहीं-कहीं जगह पर भारी वर्षा भी होने की आशंका है, जिसके चलते सरकार द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। वही रीवा शहडोल ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मध्य स्तर की वर्षा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक कहीं जगह पर अच्छी बारिश हुई है। मोसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय बारिश का दौर छत्तीसगढ़ पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र जो कि पूर्वी मध्य प्रदेश पर सक्रिय हो गया है, इसकी वजह से बारिश दो से तीन दिनों तक जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी देखे

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंक यह शानदार सुविधा दे रहा है

एक अन्य द्रोणिका दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर कम दबाव के क्षेत्र से होकर उत्तरी ओडिशा तट तक जा रही है। एक अन्य द्रोणिका दक्षिणी कोंकण से कम दबाव के क्षेत्र से होकर मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।


20 जिले रेड जोन में घोषित


इस समय प्रदेश के 20 जिले रेड जोन की स्थिति में बने हुए हैं, जिसमें नीमच, मंदसौर, खरगोन, आगर, मालवा, राजगढ़, शाजापुर, अशोकनगर, भोपाल, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर और बालाघाट शामिल है यहां पर औसत से 38% से भी अधिक बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई व्यवसाय के कार्यों को भी बंद किया गया है साथ ही स्कूल में छुट्टिया भी घोषित की गयी है । वही शनिवार और रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जातई गयी है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी वर्षा भी हो सकती है, इसके लिए सरकारं ने एलर्ट जारी किया है।

यह भी देखे..

मानसून अपडेट : लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव, अगले 24 घंटे के लिए 10 जिलो में रेड अलर्ट

Some Error