जोधपुर:- राजस्थान में आज भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र माेदी ने 70 लाख उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओ को बड़ी सोगात देते हुए 600 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया है. राजस्थान के जोधपुर में आज प्रधानमन्त्री की सभा थी, जिसमे कांग्रेस के शासन पर पलटवार करते हुए यह घोषणा की है.
आम जनता को राहत
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के अनुसार इस योजना से रसोई का बजट घटेगा और माता बहने हर्ष उल्लास के साथ त्योहारों को मनाएंगी. प्रधानमन्त्री के अनुसार राजस्थान सहित पुरे देश में इस योजना को लागु किया जायेगा जिसमे लगभग 70 लाख परिवारों को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़े
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड वालो के लिए खुशखबरी, बैंक का ग्राहकों के लिए बड़ा तोफा
- मुख्यमंत्री आज 72 लाख़ किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 1561 करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत सरकार से रही किसानो को ऋण, 60 रूपए तक का होगा फायदा
मोदी ने कहा की मई जब भी राजस्थान में आटा हूँ तो हजारो करोड़ो रूपये के प्रोजेक्ट की शुरुआत करके जाता हूँ, लेकिन गहलोत और कांग्रेस अपने झूठे वादे पर कायम है. इसके साथ ही modi ने गहलोत के लिए कहा की राजस्थान में अब भाजपा की सरकार बनने जा रही है, लोग आपके शासन से त्रस्त है, आप घर बैठकर विश्राम कीजिए, हम सब संभाल लेंगे।
नए प्रोजेक्ट का शिल्यान्यास
सभा से पहले मोदी ने जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। जोधपुर जिले के आईआईटी की बन रही बिल्डिंग का आज एक फेज का लोकार्पण किया. आज के दिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र modi ने राजथान में 5 हजार करोड़ से ज्यादा शिक्षा, रेल, स्वास्थ्य और सडक प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।