मुख्यमंत्री आज 72 लाख़ किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 1561 करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर

नमस्कार किसान साथियों, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज किसानो के खातो में वन क्लिक सिस्टम से किसान कल्याण योजना (Kisan kalyan yojna) के तहत 1561 करोड़ रूपये की सौगात देंगे. सतना, मध्प्रदेश में आज कर्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यहाँ से ही मुख्यमंत्री किसानों को योजना का लाभ प्रदान करेंगे.


72 लाख़ किसानों को दिया जायेगा लाभ

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को सतना में कर्षक सम्मेलन में 11:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 72 लाख किसानो को इस राशी की सौगात प्रदान करेंगे. सम्मेलन के माध्यम से शिवराज किसानो को सम्बोधित करेंगे ओपर किसानो को लाभाविंत करेंगे. सम्मेलन के माध्यम से आगामी योजनाओ के लिए किसानो को प्रेरित किया जायेगा.

यह भी पढ़े – इस योजना के तहत सरकार किसानो को दे रही सीधे 60 हजार रूपय, इस तरह से करे आवेदन पर ले इसका लाभ


Kisan kalyan yojna : किसान कल्याण योजना

किसानो को यह राशी किसान कल्याण योजना के माध्यम से की जाएगी, ऑनलाइन वन क्लिक सिस्टम के तहत इस योजना का किसानो के खातो में 1561 करोड़ राशी का ट्रांसफर किया जायेगा. इस सम्मेलन में किसानो को मध्यप्रदेश में चल रही अन्य किसान योजनाओ जैसे प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओ की जानकारी दी जाएगी.

Some Error