मौसम विभाग की 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ओले गिरने की संभवाना

राजस्थान में कोटा जिले में कल बारिश देखने को मिली है, कुछ स्थानों पर दो फिट तक पानी चढ़ गया, बारिश के साथ तेज हहवाए ने दुकानों और घरो पर लगे टप्पड उड़ा दिए. इटावा के मुख्य मार्ग पर दो फिट पानी जमा हो गया. तेज हवा से दुकानों व घरों की टीन प्लेटें उड़ गईं। बारिश से सोयाबीन और उड़द की फसल को नुकसान होने की आशंका है। उधर, अड़ागेला के किसान ओमप्रकाश मीना ने बताया कि बारिश के दौरान गांव के पास कुछ स्थानों पर पांच मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया। जिससे कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है.

यहाँ जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में झारखंड और आसपास के इलाकों पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, इसलिए आज मानसून ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर संभाग सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग से होकर गुजर रही है। भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और कल से मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। आने वाले सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें

उंझा मंडी 23 सितंबर 2023 : सौंफ, इसबगोल और रायडा भाव में जोरदार तेजी रही

राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू

राजस्थान से मानसून की विदाई 25 सितंबर से शुरू हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास हवा का रुख बदलने लगा है। वहां चक्रवात बनने की स्थितियां बन रही हैं. इस स्थिति में हवा दक्षिणावर्त दिशा में घूमती है, जो मानसून की विदाई के लिए अनुकूल है। हालांकि बारिश की गतिविधियां अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

किसानो को कपास फसल के नुकसान होने सरकार दे रही 30,000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा, 27 सितम्बर से पहले यहा करे आवेदन

पार्वती नदी अचानक उफान पर आ गई

हाड़ौती क्षेत्र में शनिवार को तेज गर्मी व उमस रही। कोटा में तेज धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे. जिले के इटवा क्षेत्र में तेज हवा के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला. उधर, मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के कारण बारां क्षेत्र के जलवाड़ा से निकलने वाली पार्वती नदी अचानक उफान पर आ गई. इससे 3 किसान टापू पर फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू.

Some Error