किसान भाइयो आज हम सरसों के उतार चढ़ाव के बारे में बात करे तो चिन्ता का विषय है ,अभी के रेट के हिसाब से सरसों को बेचे तो घाटे की बात है क्योकि सरसों का भाव स्थिर नहीं है. पिछले सप्ताह की बात करे तो शुक्रवार 1 दिसम्बर में जयपुर में सरसों का भाव 5950/5970रूपये प्रति क्विन्टल तथा दिल्ली का रेट 5525/5580 -20 रूपये प्रति क्विन्टल रहा दिल्ली में शुक्रवार को मंडी में सरसों केभाव में 20 रूपये गिरावट देखी गई इसलिये, किसान भाइयो के लिए सरसों बेचना घाटे का सोदा हो रहा है .
ग्वार भाव भविष्य 2024: क्या नए साल पर ग्वार के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है, जाने ग्वार का भाव
.किसान भाइयो ने सरसों बेचने में नुकसान न हो इसलिए सरसों को कम बेच रहे है ,स्टॉक ज्यादा कर रहे है. इस साल 2023 में पिछले साल के मुकाबले थोड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए स्टॉक रखने से कुछ फायदा हो सकता है .
रिपोर्ट के अनुसार कीमत में गिरावट
किसान भाइयो क लिए चिन्ता का कारण है ,जो सरसों के भाव में गिरावट आ रही है .कई बाजारों में सरसों का भाव 5920रूपये प्रति क्विंटल है जो सोचनीय है .
आगमन में तेजी और सुधार
सरसों के भाव में कुछ बढ़ोतरी हो रही है, जो 50 रूपये प्रति क्विन्टल है कुछ आवक भी बढ़ रही है, सरसों की आवक 4.26 लाख बोरी में रेट का सुधार है .
.
सरसों की कीमतों में सुधार की संभावना
किसान भाइयो के लिए कुछ राहत की खबर है क्योकि आने वाले हफ्ते में थोड़ा सुधार हो सकता है ध्यान रखे ज्यादा रेट सुधार की असंका नहीं है व्यपार अपने विवेक से करे एवम ध्यान से करे .