Weather News: बारिश को लेकर IMD ने दिया नया अपडेट, जानिए अगले 07 दिन का मौसम

Mausam Update: मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बादल गया है, राजस्थान में पश्चिमी जिलो में राते ठंडी और दिन में गर्मी देखने को मिल रही है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग IMD ने बारिश को लेकर नया अपडेट दिया है.

अगले 07 दिन का मौसम

मौसम सुचना केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अगले 7 दिन तक बारिश के असार नहीं है, और मौसम साफ रहेगा. सुचना के अनुसार राजस्थान का तापमान अगले सात दिन में 1-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज होने की सम्भावना जताई जा रही है. रात के तापमान में गिरावट के साथ साथ अब दिन के तापमान में भी अंतर देखने को मिलेगा.

बड़े फायदेकारक है इसकी खेती… 20 हजार की लागत में होता है 4 से 5 लाख का हर साल मुनाफा, देखे

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर – अधिकतम – न्यूनतम

सिरोही – 33.8 – 17.1
उदयपुर – 35.4 – 17.9
करौली – 38.4 – 18.2
भीलवाड़ा – 36.1 – 18.5
डूंगरपुर – 34.9 – 19.3
हनुमानगढ़ – 37.8 – 19.3
बारां – 36.6 – 19.8
अलवर – 37 – 19.6
चित्तौड़गढ़ – 33.4 – 20.9
धौलपुर – 37.7 – 20.8।

शुष्क रहेगा मौसम, दिन में चढ़ेगा पारा

बारिश को लेकर IMD ने बताया है की, अगले 07 दिन तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई सम्भावना नहीं बन रही है. अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. राजस्थान के साथ साथ पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा, मध्यप्रदेश और दिल्ली में भी बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.

अब किसान बनेगे ड्रोन पायलट, सरकार किसानों को सिखा रही खेतों में ड्रोन चलाना, देखे

बारिश का अनुमान बहुत कम – IMD

मौसम सुचना केंद्र, दिल्ली के जारी अपडेट में राजस्थान में 07 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक बारिश का अनुमान नही बताया जा रहा है, उरत भारत और मध्य भारत में अभी मानसून की कोई गतिविधि नहीं है. 15 अक्तूबर तक तापमान में उतार चढाव बने रहने की सम्भावना बताई जा रहिया है.

भारत का कृषि में भविष्य इन बातो पर निर्भर है, जाने भारत में खेती करने के आने वाले समय में बड़े बदलाव

Some Error